Uttrakhand

मसूरी में अंतर सीमांत प्रतियोगिता का शुभारंभ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के 163 पदाधिकारी लेंगे भाग 

अंतर सीमांत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल।

– प्रशासन विंग एवं कॉम्बैट विंग के ग्राउंड में 16 नवंबर तक चलेंगी प्रतियोगिताएं

देहरादून, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी में सोमवार को 12वीं अंतर सीमांत चट्टान आरोहण एवं अवरोहण उनी अंतर सीमांत एंटी बैंक तथा तृतीय अंतर सीमांत ट्रैकिंग व नेविगेशन विद जीपीएस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अंतर सीमांत प्रतियोगिताएं 11 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेंगी। इसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के पांच सीमांतों से कुल 163 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रशासन विंग एवं कॉम्बैट विंग के ग्राउंड में होगा।

सेनानी (प्रशासन विंग) अविनाश सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ टीमों का चुनाव करना है। उन्होंने कहा कि खेल व खेल प्रतियोगिताएं मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा होती हैं। खेलों से न केवल हम अच्छे प्रतिभागियों का चुनाव करते हैं बल्कि खेल हमें स्वस्थ रखने में भी सहायक होते हैं। खेलों से टीम भावना का संचार होता है और मनोरजंन का भी सबसे बड़ा साधन है। इससे खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म भी मिलता है, जहां पर वे अपनी प्रतिभा को परख सकें और भविष्य में देश एवं बल के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top