Uttrakhand

बनभूलपुरा क्षेत्र में चलाया गया सघन सत्यापन अभियान

बनभूलपुरा क्षेत्र में चलाया गया सघन सत्यापन अभियान

हल्द्वानी, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद नैनीताल में अपराध नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर आज वनभूलपुरा क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी व लालकुआं क्षेत्राधिकारी दीपशिखा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने किरायेदारों, श्रमिकों, चैकीदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन न कराने पर कुल 17 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की और रुपये 2,500 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही ‘पहचान ऐप’ के माध्यम से सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी की गई।

इसके अतिरिक्त, पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत 7 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर उनके खिलाफ प्रत्येक पर रुपये 10,000 के अनुसार कुल रुपये 70,000 का जुर्माना लगाया गया। संबंधित रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top