RAJASTHAN

अजमेर स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान, 1022 यात्री पकड़े

अजमेर स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा जारी, 1022 यात्री पकड़े
अजमेर स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा जारी, 1022 यात्री पकड़े

अजमेर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान जारी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सघन टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत अजमेर स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ की टीमें गठित कर बेवजह स्टेशन पर घूमने वाले बिना प्लेटफॉर्म टिकट वाले लोगों को पकड़ा जा रहा है और उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है। उन्हें स्टेशन से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। गंदगी फैलाने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है ।

विगत 10 दिनों में अजमेर स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत बिना टिकट के 114 मामलों के अंतर्गत 1022 यात्रियों से 36760 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए जबकि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गंदगी फैलाने 118 मामलों से 12 हजार 700 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। इस प्रकार कुल 49 हजार 460 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top