RAJASTHAN

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मानकों की हुई सघन जांच

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा मानकों की पुलिस द्वारा की गई सघन जाँच

जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशानुसार जयपुर शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जयपुर पुलिस द्वारा सघन जांच की गई। पुलिस की ओर से सभी कोचिंग संस्थानों को सख्त निर्देश दिये कि सुरक्षा मानकों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों द्वारा अपने कोचिंग भवन के बिल्डिंग व बेसमेंट एवं अग्निशमन सुरक्षा संबंधित एवं नियमानुसार संबंधित सरकारी संस्थाओं से सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त किया है या नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 438 संचालित कोचिंग संस्थानों एवं लाइब्रेरियों का पुलिस द्वारा निरीक्षण कर की जांच की गई। जांच में 65 संस्थानों में सुरक्षा मानकों की अनियमितता पाई गई, जिसमें 31 संस्थानों को नोटिस एवं 38 संस्थानों की सील की कार्रवाई की गई। सुरक्षा मानकों की जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top