नाहन, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन रोकने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़क परिवहन विभाग ने इंटेलिजेंट ट्रेफिक सिस्टम स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस नए सिस्टम के तहत काला अंब के प्रवेश द्वार पर कुल 6 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।
सड़क परिवहन अधिकारी काला अंब राकेश वर्मा ने बताया कि इनमें से 4 कैमरे ट्रेफिक उल्लंघन का पता चलने पर स्वचालित रूप से कंट्रोल रूम को सूचना भेजेंगे, जबकि 2 कैमरे यातायात की रिकॉर्डिंग करेंगे। इस सिस्टम के लागू होने से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।
राकेश वर्मा ने कहा कि इस प्रणाली के स्थापित होते ही काला अंब के औद्योगिक क्षेत्र में ट्रेफिक व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित हो जाएगी जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी सख्ती से की जा सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर