Bihar

बुद्धिजीवी मंच ने निकाली शिक्षा जागरूकता रैली

रैली में समाजसेवी

नवादा, 12 जनवरी(हि .स.) । शिक्षा जागरूकता अभियान के लिए समर्पित बुद्धिजीवी विचार मंच के ऊर्जावान साथियों ने रविवार को नवादा नगर परिषद क्षेत्र के पण्डे बिगहा गाँव में रैली का आयोजन किया ।

शिक्षा जागरूकता अभियान के सैकड़ों आकर्षक श्लोगन की तख्तियाँ और गीत संगीत से भरपूर बच्चों की चहलकदमी मुख्य आकर्षण रहा । जिले के चिकित्सक और शिक्षाविद् डॉ सुनीति कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे इस अभियान का नेतृत्व सेवानिवृत शिक्षक और मंच के संयोजक अवधेश कुमार ने किया ।जबकि ग्रामीण उपेन्द्र यादव , बालेश्वर यादव और दिनेश यादव ने बच्चों को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

लोक गायक चंदेश्वर प्रसाद ने अभियान गीत के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को उत्प्रेरित किया । डॉ सुनीति कुमार ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी की सुविधा अगर नहीं भी है तो अभिभावक स्वयं शिक्षा केंद्र बना कर बच्चों को शिक्षित कर सकते हैं । यह कार्य बड़े बुजुर्ग मनोरंजन के तौर पर भी करने लगेंगे तो समाज में अशिक्षा का नामोनिशान नहीं रहेगा।

———–

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top