
कोकराझार (असम), 02 मार्च (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले के फकीराग्राम के शक्ति आश्रम स्थित स्वामी जोगानंद गिरि महाविद्यालय प्रेक्षागृह में आगामी 30 मार्च को अखिल कोच राजबंशी छात्र संघ (आक्रासू) के विभाजित समूहों के एकीकरण के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी।
इसकी जानकारी आज फकीराग्राम के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आक्रासू के विभाजित समूहों के एकीकरण समिति के सदस्यों ने दी।
संवाददाता सम्मेलन में आनंद बर्मन, हरमोहन मेधी, रमोला राय सरकार, राजीव राय, बलदेव राय, निवास चौधरी, रूपांजलि देरी, माणिक बरूवा और खजिन राय उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
