HEADLINES

टाटा भारतीय विज्ञान संस्थान में स्थापित होगा एकीकृत चिकित्सा विभाग, जारी होगा श्वेत पत्र

टाटा भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) मेडिकल स्कूल में एकीकृत चिकित्सा विभाग की स्थापना को लेकर आ.ोिजत

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । टाटा भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) मेडिकल स्कूल में एकीकृत चिकित्सा विभाग की स्थापना को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित इस बैठक में शीर्ष स्वास्थ्य और शैक्षणिक नेता शामिल हुए, जिनमें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अध्यक्ष डॉ बी.एन. गंगाधर, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) के अध्यक्ष वैद्य जयंत देवपुजारी और आईआईएससी बेंगलुरु के प्रोफेसर स्वामीनाथन शामिल थे।

आयुष मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में स्वास्थ्य सेवा वितरण, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद जैसी पारंपरिक प्रणालियों की परीक्षित प्रथाओं के साथ समकालीन चिकित्सा को मिश्रित करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों ने एकीकृत चिकित्सा पर एक श्वेत पत्र विकसित करने पर सर्वसम्मति सहमति व्यक्त की। विशेषज्ञ परामर्श और नीति-स्तरीय अनुमोदन के बाद यह दस्तावेज़ राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन के लिए एक रोडमैप के रूप में काम करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top