Uttar Pradesh

ब्राह्मण समाज की महिलाओं-बेटियों का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त: विनीता द्विवेदी

ब्राह्मण समाज की महिलाओं-बेटियों का अपमान नहीं होगा बर्दास्त- विनीता द्विवेदी

-सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रहीं मीरा भारती -ममता तिवारी

-मीरा भारती की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन

चित्रकूट,09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । यूपी के चित्रकूट में सोशल मीडिया (फेसबुक) प्लेटफार्म पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ दलित नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती द्वारा किए गए अमर्यादित पोस्ट पर विवाद गहराता जा रहा है । सोमवार को मीरा भारती की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज की दर्जनों महिलाओं ने वरिष्ठ भाजपा विनीता द्विवेदी और ममता तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चित्रकूट कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन देकर जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती को गिरफ्तार करने की मांग की।

सोमवार को मुख्यालय के धनुष चौराहे पर एकत्रित हुई दर्जनों महिलाओं ने जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री विनीता द्विवेदी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है। जिससे पूरा ब्राह्मण समाज आहत हुआ है। आरोप लगाया कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल करते हुए जिले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता ममता तिवारी ने कहा कि अगर ब्राम्हणों का अपमान करने वाली मीरा भारती के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ब्राहृमण समाज चुप रहने वाला नहीं है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों को इस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर मीता करवरिया, रचना पांडेय, संतोषी साहू, रेखा गुप्ता, हीरामनी, सुधा देवी, प्रियंका साहू, गीता, मीना गुप्ता आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top