Haryana

हिसार: मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि का अपमान निंदनीय: संघर्ष समिति

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र श्योराण।

हिसार । समिति ने जन प्रतिनिधियों के कार्यक्रम में पूर्व पार्षद को अपमानित करने की निंदा की

हिसार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने मुख्यमंत्री नायब सिंह के जन प्रतिनिधि सम्मेलन में शहर के एक पूर्व पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ हुए दुव्र्यवहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो जाता है कि भाजपा केवल जन प्रतिनिधयों के सम्मान का दिखावा मात्र कर कर रही है।

जितेन्द्र श्योराण ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिनिधि अपने काम निकलवाने के चक्कर में ऐसी पार्टी में शामिल न हों जहां उनका कोई सम्मान व कदर न हो। इससे न केवल उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचती है बल्कि शहर की जनता ने जिनको चुनकर भेजा है यह उनके भी सम्मान का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों को मद्देनजर ऐसे ढोंग रच रही है। पहले सरपंचों को पावर देकर उन्हें खुश करने का प्रयास किया गया अब जन प्रतिनिधियों को सब्जबाग दिखाकर उन्हें फुसलाने का प्रयास किया जा रहा है। जन प्रतिनिधि अपने सम्मान व प्रतिष्ठा से समझौता न करते हुए सरकार के बहकावे में न आएं और अपने सम्मान को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हिसार संघर्ष समिति पूर्व पार्षद के साथ हुए व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करती है और जन प्रतिनिधियों के साथ इस तरह के बर्ताव को समिति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि शहर के जिस नेता के साथ ऐसा हुआ है उन्हें भाजपा ने आइना दिखा दिया है। क्योंकि वे जनता की भावनाओं के साथ खेलकर पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन हम किसी भी जन प्रतिनिधि से दुव्र्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और इसका पुरजोर विरोध करते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top