HEADLINES

सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित निर्णय लेने के निर्देश

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट ने राज्य के जिला सहकारी बैंकों में ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को जांच रिपोर्ट के आधार पर चार माह के भीतर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

यह आदेश उस जनहित याचिका के जवाब में आया है जिसमें भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई या सीबीसीआईडी जैसी स्वतंत्र एजेंसी या न्यायिक जांच की मांग की गई थी। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि मामले की जांच के लिये राज्य सरकार द्वारा गठित दो-सदस्यीय जांच समिति, जिसकी अध्यक्षता उप-निबंधक मान सिंह सैनी कर रहे थे, भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं पर अपनी रिपोर्ट सितंबर 2022 में प्रस्तुत की थी। रिपोर्ट तीनों जिलों की भर्ती प्रक्रियाओं पर केंद्रित थी, लेकिन अब तक रजिस्ट्रार द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अदालत को आश्वासन दिया कि यदि पहले से निर्णय नहीं लिया गया है, तो रिपोर्ट पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने याचिका को निस्तारित करते हुए रजिस्ट्रार को चार महीने के भीतर जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा राज्य सरकार के अधिवक्ता को 24 घंटे के भीतर इस आदेश को रजिस्ट्रार तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। हाई कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्णय से प्रभावित होने वाले सभी व्यक्तियों को सुनवाई का उचित अवसर दिया जाना चाहिए। इस आदेश का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top