फतेहपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए गुरुवार को जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में एवं अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजय सिंह-प्रथम की अध्यक्षता में मीटिंग कक्ष में सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजय सिह-प्रथम द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिकाधिक वादो कोे चिन्हित कर निस्तारण के लिए निर्देश दिये गये।
बैठक के द्वारा सुलह-समझौता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वादों को निस्तारण किये जाने के लिए निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आप अपने स्तर से कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित करे कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित वादों को ससमय सी.आई.एस. पोर्टल में दर्ज करेें।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष-द्वितीय द्वारा उपस्थित सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि समस्त थानों को नोटिसें व सम्मन कम से कम दो बार प्रेषित करवायें एवं नोटिसों में पक्षकारों का पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित कराये जिससे पक्षकारों को नोटिसें शत प्रतिशत तामील हो सके और अधिकाधिक संख्या में वादों का निस्तारण हो सके और ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस तक पहुॅचाए जा सके।
बैठक में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजय सिह-प्रथम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर आशुतोष-द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मो0 साजिद द्वितीय, सिविल जज अनुपम कुशवाहा, न्यायिक मजिस्ट्रेट नन्दनी उपाध्याय, अपर सिविल जज भावना साहू, अपर सिविल जज ईसान्त जायसवाल, अपर सिविल जज सोनल साहू, अपर सिविल जज अनिन्द उमराव, अपर सिविल जज बिन्दु यादव, अपर सिविल जज विम्मी सिंह आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार