Madhya Pradesh

सड़कों, सार्वजनिक स्थलों से सीएंडडी वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री तत्काल हटाने के निर्देश

सड़कों, सार्वजनिक स्थलों से सीएंडडी वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री तत्काल हटाने के निर्देष

भोपाल, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शनिवार प्रातःकाल नगर भ्रमण के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट एवं भवन निर्माण सामग्री तत्काल उठवाने, सड़कों आदि पर गंदगी फैलाने व बर्तन आदि धोकर पानी बहाने वालों के विरूद्ध सख्ती से स्पाट फाईन की कार्यवाही करने, बिना अनुमति के बैनर, पोस्टर व अन्य प्रकार की प्रचार सामग्री लगाकर सम्पत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से स्पाट फाईन की कार्यवाही करने और शहर को बैनर, पोस्टर फ्री शहर बनाने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त नारायन ने मार्गों, मुख्य मार्गों से पशुओं को हटाने के निर्देश समक्ष में एवं वी.सी.के माध्यम से दिए।

निगम आयुक्त ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए समक्ष में व वी.सी. के माध्यम से निर्देशित किया कि सड़क किनारे व अन्य सार्वजनिक स्थलों से सीएंडडी वेस्ट एवं भवन निर्माण सामग्री को तत्काल हटवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निगम आयुक्त ने सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने व बर्तन आदि धोकर पानी फैलाने वाले खाद्य पदार्थ विक्रेताओं सहित अन्य दुकानदारों के विरूद्ध सख्ती से स्पाट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने विजीवल क्लीननेस के लिए साफ-सफाई बेहतर ढंग से कराने, कचरा, मिट्टी तत्काल उठवाने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर में विजीवल क्लीननेस से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

निगम आयुक्त ने शहर को बैनर, पोस्टर फ्री सिटी बनाने के दृष्टिगत बिना अनुमति के लगाये गए बैनर, पम्पलेट व अन्य प्रकार की प्रचार सामग्री तत्काल हटवाने, लिंक रोड नं. 03 से गुमठी, ठेले, बैनर, पोस्टर, कचरा, गंदगी आदि को हटाकर कचरा गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने मुख्य मार्गों पर स्वतंत्र विचरण करने वाले पशुओं को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top