HEADLINES

पूर्व आईएएस के खिलाफ राजकार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज करने का निर्देश

कोर्ट

जयपुर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर मेट्रो-द्वितीय की न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पूर्व आईएएस व बस कंडक्टर के बीच किराए को लेकर हुए विवाद व मारपीट से जुड़े आरोप मामले में पूर्व आईएएस रामधन मीणा के खिलाफ कानोता थाना पुलिस को राजकार्य में बाधा सहित अन्य आरोप में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश बस कंडक्टर घनश्याम शर्मा के परिवाद पर दिया।

मामले से जुड़े अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि परिवादी जेसीटीएसएल बस में कंडक्टर के पद पर था। वह 10 जनवरी 2025 को एसएमएस अस्पताल से सुबह बस लेकर कानोता की ओर चला। इस दौरान उसने एक यात्री को ईटीआईएम मशीन से कानोता का टिकट निकालकर दे दिया। करीब 10.55 पर उसने सवारियों को कानोता बस स्टैंड पर उतार दिया और हीरावाला व नायला सहित अन्य जगह पर जाने वाली सवारियां चढ़ाई। टिकट गिनती करने पर एक सवारी ज्यादा पाई गई। टिकट चैक करने पर परिवादी एक यात्री के पास पहुंचा और उनसे कहा कि उन्होंने कहां की टिकट ली है। जिस पर यात्री ने अपशब्दों से कहा कि तूने कानोता की टिकट दी है, मुझे कानोता जाना है। जिस पर परिवादी ने कहा कि कानोता पीछे रह गया है, वे चाहें तो अब उतर जाएं, लेकिन यात्री ने कहा कि वह बस को वापस मोड़े व उसे कानोता उतारे। इस पर उसने यात्री को नायला की टिकट निकालकर उससे दस रुपए मांगे। यात्री ने दस रुपए देने से मना कर दिया और कहा कि वह उसे सस्पेंड करवा देगा और परिवादी के थप्पड़ मार दिया। इस तरह यात्री ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई है। इसलिए यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाए। कोर्ट ने पुलिस थाने को मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top