नई दिल्ली, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सुनवाई करते हुए आरोपितों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर को करने का आदेश दिया।
आज इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। केजरीवाल तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेश हुए। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को मामले में सुप्रीम कोर्ट जमानत दे चुका है। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ईडी के मामले में जमानत मिल चुकी है।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम