Chhattisgarh

कोरबा को टीबी मुक्त बनाने स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश

Instructions given to organize health camps to make Korba TB free

कोरबा, 23 जुलाई (हि . स.)। जिला स्तरीय टीबी टास्क फोर्स समिति की बैठक आज मंगलवार को कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोरबा जिला को टीबी मुक्त बनाने के दिशा में रूट बनाकर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जाए। उन्होंने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत सभी 56 ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से टीबी मुक्त बनाने हेतु प्रभावी कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस हेतु इन पंचायतों में प्राथमिकता से स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही। साथ ही जिले के सभी ग्रामीण और स्लम क्षेत्रों में भी हेल्थ कैम्प आयोजित कर टीबी संक्रमितों का स्क्रीनिंग करने एवं आमजनों को टीबी के लक्षणों और उपचारों की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया कि जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा एक से और आश्रम छात्रवासों में विद्यार्थियों को टीबी के सम्बंध में जानकारी प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिजनों को टीबी के विषय में जागरूक कर सके।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, सीएमएचओ डॉ एस एन केशरी, विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीबी राज्य स्तरीय सलाहकार डॉ रितु कश्यप, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर पिरामिल स्वास्थ्य फैज रजा खान, जिला क्षय अधिकारी डॉ जी एस जात्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, खनिज अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top