Madhya Pradesh

मंदसौर: पशुपतिनाथ मंदिर में यात्रियों के लिए रुकने और खाने पीने की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश  

पशुपतिनाथ मंदिर में यात्रियों के लिए विश्राम, आवागमन, रुकने, खाने पीने की बेहतर व्यवस्था हो - कलेक्टर

मंदसौर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक पशुपतिनाथ सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों के ठहरने के लिए विश्रामगृह, यात्री प्रतीक्षालय प्रतीक्षालय, आवागमन की व्यवस्था, रुकने और ठहरने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था बेहतर तरीके से हो। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जाए। गेस्ट हाउस नवीनीकरण के अंतर्गत हाल, रूम, किचन, प्लास्टर रिपेयर, विद्युत कार्य, पुट्टी, पेंट, दरवाजा, खिड़की, वाटर प्रूफिंग, रोड मरम्मत बहुत अच्छे से हो।

इसके साथ ही गेस्ट हाउस की छत पर सोलर पैनल लगाने कार्य भी किया जाए। जिससे नवीनीकरण ऊर्जा उत्पन्न हो। सुरक्षा गार्ड के लिए नई एजेंसी नियुक्त करें। मंदिर से निकलने वाले फूल पत्ते इत्यादि से कंपोजिट खाद बनाने के लिए कार्यवाही करें। बैठक के पश्चात कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। दिवस बसेरा के स्थान पर बनने वाले यात्री प्रतीक्षालय स्थान का अवलोकन किया। निरीक्षण कार्य कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंदसौर विधायक विपिन जैन, सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, मंदसौर एसडीएम राहुल चौहान, डिप्टी कलेक्टर रविंद्र परमार, निर्माण एजेंसी के कर्मचारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top