
नैनीताल, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट ने नगर निगम देहरादून में निविदा प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच अपर महानिदेशक विजिलेंस से करने एवं दो सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 मार्च की तिथि नियत की है।
मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार नगर निगम देहरादून निविदा प्रक्रिया के खिलाफ मैसर्स कोणार्क इंफ्रास्ट्रेक्चर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। हाई कोर्ट ने टेंडर प्रक्रिया में उठाये गए तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आरोपों की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) से करने और दो सप्ताह के भीतर हाई कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने नगर निगम देहरादून के अधिवक्ता को निर्देश दिया है कि वे हाई कोर्ट के अब तक के आदेशों में दर्ज विभिन्न टिप्पणियों सहित सभी कागजात 7 मार्च की शाम 4 बजे तक अपर पुलिस महानिदेशक विजिलेंस को सौंपेंगे। गुरुवार को याचिका की सुनवाई के दौरान सतर्कता विभाग के एडीजीपी डॉ. वी. मुरुगेसन वर्चुअली कोर्ट में उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / लता
