हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले को लेकर थाना श्यामपुर पुलिस ने चंडीघाट से चिड़ियापुर बार्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल व ढाबा संचालकों के साथ थाने में बैठक की। बैठक में होटल-ढाबा संचालकों को कांवड यात्रा के दौरान होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अंडा आदि नहीं परोसने और सभी कर्मचारियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
बैठक में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने होटल, ढाबा संचालक का नाम बोर्ड पर अंकित करने, सीसीटीवी और रेट लिस्ट लगाने तथा सड़क पर वाहनों को पार्क नहीं कराने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा थाना पुलिस ने नीलधारा, गौरीशंकर पार्किंग क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया और झुग्गी बस्तियों मे रहने वाले लोगों का सत्यापन किया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह