Madhya Pradesh

मप्र : महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को चार-चार लाख देने के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकुंभ भगदड़ में दिवंगत श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने भगवान महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिजनों को शक्ति और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

जनसंपर्क अधिकारी मुकेश दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से घटना को लेकर दुख जताया है। उन्‍होंने इस दुर्घटना को अत्यधिक पीड़ादायी बताते हुए कहा है कि सरकार शोकाकुल घड़ी में परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि दो-दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार-चार लाख रुपये करने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top