Jharkhand

अवैध खदान में लगी आग का मुआयना करने पहुंचे डीसी, बुझाने का दिया निर्देश

घटनास्थल पर पहुंचे डीसी चंदन कुमार
अवैध खदान में लगी आग

रामगढ़, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूचुंगडीह गांव में अवैध खदान में लगी आग ने विकराल रूप धारण लिया है। आग इतनी भयानक हो गई है कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया है। सोमवार को लगी इस आग को बुझाने के लिए ना तो सीसीएल प्रबंधन ने पहल की और ना ही पुलिस की टीम कुछ कर पाई। जिस जगह पर आग लगी है वहां दमकल भी नहीं पहुंच सकता। सोमवार की दोपहर डीसी चंदन कुमार खुद उस स्थान पर पहुंचे जहां विकराल आग लगी हुई है। उन्होंने इस अवैध खदान को देखकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने तत्काल इस आग पर काबू पाने का निर्देश दिया। डीसी के निर्देश पर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय और चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज को तत्काल पहल करने का आदेश दिया।

खेतों में आग लगने का ग्रामीणों को सता रहा डर

ग्रामीणों को इस बात का डर सताने लगा है कि यह आग अब उनके खेतों तक ना पहुंच जाए। रजरप्पा मंदिर जाने वाले रास्ते में स्थित भूचुंगडीह गांव में जहां आग लगी है, वहां से मुख्य मार्ग मात्र एक किलोमीटर दूर है। वह पूरा इलाका भी काले धुएं से घिर गया है। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए सीसीएल प्रबंधन और पुलिस को दर्जनों बार फोन कर सूचना दी। लेकिन कोई पहल नहीं हो पाई।

चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज और रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने घटनास्थल के आसपास मौजूद जलाशयों में मोटर लगाने का निर्देश दिया है। कर्मचारियों की ओर से मोटर लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इसी मोटर से खदान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जाएगा। जिस स्थान पर जंगल के बीचों बीच आग लगी है, वहां दमकल के पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है। जेसीबी से अस्थाई रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन समस्या यह भी है कि दमकल का पानी खत्म होगा तो उसे दोबारा भरने के लिए वापस जाना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top