HimachalPradesh

सभी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी सुनिश्चित करने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के निर्देश

हमीरपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अमरजीत सिंह ने खाद्य आपूर्ति विभाग और राशन डिपो होल्डरों को निर्देश दिए हैं कि सभी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए और उचित मूल्य की दुकानों में डिजिटल पेमेंट सुविधा को लागू किया जाए।

आज आयोजित जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले में 85 प्रतिशत राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। उन्होंने शेष उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी के लिए अधिकारियों और डिपो होल्डरों को मिशन मोड में काम करने का आदेश दिया।

अमरजीत सिंह ने कहा कि दिवाली के अवसर पर जिला से बाहर रहने वाले उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या में घर वापसी की संभावना है और उनकी ई-केवाईसी के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए जिसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों की सहायता ली जा सकती है।

उपायुक्त ने डिजिटल पेमेंट की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि डिपो होल्डरों को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि डिजिटल पेमेंट में सराहनीय कार्य करने वाले डिपो होल्डरों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में 315 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1,51,649 राशन कार्ड धारकों को खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान नए डिपो खोलने की आवश्यकताओं पर भी चर्चा की गई और कुछ मामलों को मंजूरी दी गई।

इसके अलावा उपायुक्त ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों के लिए राशन कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। अब तक 310 प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं और अन्य श्रमिकों की पहचान कर उन्हें तुरंत कार्ड जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण, सैंपलिंग और टेस्टिंग करने का निर्देश भी दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top