HEADLINES

केंद्र सरकार की पूर्व सेवा पेंशन तय करने के लिए जोड़ने पर विचार का निर्देश

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

– दो राज्यों में करार न होने की शर्त पर विशेष सचिव उप्र ने पूर्व सेवा जोड़ने से कर दिया था इंकार – विशेष सचिव का आदेश रद्द

प्रयागराज, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीजेएम वाराणसी की निदेशालय प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा नई दिल्ली की पूर्व सेवा को पेंशन निर्धारित करने के लिए जोड़े जाने पर विशेष सचिव उप्र को दो माह में विचार करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के दिल्ली सरकार से करार के अभाव में निदेशालय की सेवा जोड़ने से इंकार करने के विशेष सचिव के 17 जनवरी 22 के आदेश को रद्द कर दिया है।

कोर्ट ने कहा कि याची की पूर्व सेवा केंद्र सरकार की रही है। इसलिए दिल्ली सरकार से करार न होने का प्रश्न ही नहीं उठता और राज्य सरकार के 16 सितम्बर 11 के शासनादेश में केंद्र सरकार से करार की आवश्यकता नहीं है। इसलिए याची की निदेशालय की पूर्व की सेवा जोड़ी जानी चाहिए।

यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति डोनादी रमेश की खंडपीठ ने अश्वनी कुमार की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। याचिका पर अधिवक्ता आशुतोष त्रिपाठी ने बहस की।

इनका कहना था कि याची 20 सितम्बर 2004 को निदेशालय प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा नई दिल्ली में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पद पर नियुक्त हुआ और 27 जुलाई 15 को न्यायिक सेवा में नियुक्ति हुई तो याची ने पेंशन सुविधा के लिए निदेशालय की केंद्र सरकार की सेवा जोड़ने की मांग की। निदेशालय का सेवा प्रमाणपत्र भी पेश किया। विशेष सचिव उप्र ने यह कहते हुए मांग निरस्त कर दी कि दिल्ली सरकार से ऐसा करार नहीं है। कहा दूसरे राज्य से परस्पर करार जरूरी है, जिसे चुनौती दी गई।

हाईकोर्ट ने शासनादेश के उपखंड 3(1) की व्याख्या करते हुए कहा कि याची दिल्ली सरकार की सेवा में नहीं था, वह केंद्र सरकार की सेवा में था। इसलिए दिल्ली सरकार से करार का सवाल नहीं और केंद्र सरकार की सेवा जोड़ने ने दो राज्यों के बीच करार की शर्त लागू नहीं होगी और याचिका मंजूर कर ली।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top