RAJASTHAN

रबी सीजन 2025-26 में गेहूं खरीद की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश

गेहूं खरीद बैठक

जयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को सचिवालय में रबी सीजन 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रदेश में गेहूं खरीद से जुड़ी पांच प्रमुख एजेंसियों—एफसीआई, राजफेड, तिलमसंघ, एफसीसीएफ और नेफेड के प्रतिनिधियों के साथ संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री गोदारा ने कहा कि राजस्थान एक कृषि प्रधान राज्य है और राज्य सरकार किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि गेहूं की खरीद की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया में शामिल सभी एजेंसियां आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें ताकि खरीद और भुगतान की प्रक्रिया में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने अधिक उत्पादन वाले क्षेत्रों में नए खरीद केंद्र खोलने, मंडियों में उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने, बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और गिरदावरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए। साथ ही, मंडियों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।

मंत्री ने किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। हेल्पलाइन के जरिए किसानों की सहायता और जानकारी साझा करने की व्यवस्था को भी प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

राजस्थान राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा ने कहा कि सभी भंडारगृहों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने अधिकारियों से उनकी जिम्मेदारियां प्रभावी ढंग से निभाने की अपील की।

बैठक में एफसीआई के प्रबंध निदेशक सौरव चौरसिया, तिलमसंघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, राजफेड के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह, एफसीसीएफ से मधु शर्मा, नेफेड से महेंद्र सिंह रावत, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top