भोपाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने साेमवार काे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गंगा नगर आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि आवासीय परियोजनाओं के आवास निर्माण संबंधी सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर आधिपत्य सौंपने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त नारायन ने उक्त परियोजना के तहत निर्माणाधीन एम.आई.जी आवासों के ब्लॉक क्र. 03 का कार्य जनवरी 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए जबकि एम.आई.जी आवास ब्लॉक क्र. 01 का कार्य फरवरी 2025 तथा ब्लॉक क्र. 02 का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त नारायन ने गंगा नगर आवासीय परियोजना में लाईट एवं सीवेज संबंधी शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गंगा नगर आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया और यहां निर्माणाधीन आवासों की संख्या व कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने गंगा नगर परियोजना के एम.आई.जी श्रेणी के ब्लॉक क्र. 03 का फिनिशिंग सहित संपूर्ण कार्य जनवरी 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। नारायन ने एम.आई.जी ब्लॉक क्र. 01 का कार्य फरवरी 2025 तक तथा एम.आई.जी ब्लॉक क्र. 02 का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने लाईट संबंधी सभी कार्य आगामी जनवरी माह में पूर्ण करने, परियोजना क्षेत्र के बाहरी भाग में सीवेज लाईन संबंधी शेष कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन आवासों के फिनिशिंग सहित सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करते हुए आवंटियों को आधिपत्य सौंपने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
———-
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा