Uttar Pradesh

चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर बैठक, 25 मार्च तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व अन्य।

मीरजापुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम और पेयजल आपूर्ति 25 मार्च तक पूरी करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की जांच, पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार रखने की हिदायत, ट्रैफिक नियंत्रण और हाईटेंशन तारों के पास वाहनों की पार्किंग पर रोक, मेडिकल टीम और एंबुलेंस की तैनाती, हीटवेव से बचाव के लिए दवाइयों की व्यवस्था, मेले में खाद्य पदार्थों की नियमित जांच, अतिरिक्त ट्रेन और बसों के ठहराव की व्यवस्था, समय-सारणी का प्रचार-प्रसार समेत छुट्टा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने, पार्किंग स्थल चिन्हित करने और दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में डीएम प्रियंका निरंजन, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top