लोहरदगा, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त कार्यपालक दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की आज नया नगर भवन, लोहरदगा में ब्रीफिंग हुई। अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने इस ब्रीफिंग में राज्य व जिला स्तर से जारी दिशा-निर्देशों को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया।
पदाधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा आगामी विधानसभा निर्वाचन से पूर्व एक महत्वपूर्ण पर्व है। एक बहुत बड़ा त्यौहार है, जिसमें काफी भीड़-भाड़ होती है। इस दौरान विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखना बहुत बड़ी चुनौती होती है। इस स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। आमजनों की सुरक्षा सर्पोपरि है। आप सभी दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी इस दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहें। पूजा समितियों से पूजा-पण्डालों के लिए जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करायें।
पण्डाल में प्रवेश और निकास द्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ में आवागमन सुचारू रूप से जारी रहे। पण्डाल के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा देर तक ना रहे, इसका ध्यान रखा जाय। पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था हो ताकि आपात स्थिति में अनाउंसमेंट किया जा सके। डीजे का इस्तेमाल 30 से 40 डेसीबल से अधिक ना हो। पुरुष और महिलाओं के लिए पूजा पण्डाल में अलग-अलग कतार रहे। विसर्जन के लिए जो रूट निर्धारित किया गया है उसे किसी भी परिस्थिति में बदला ना जाए। डीजे में किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना बजाने की इजाजत नहीं होगी। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अपना प्रतिनियुक्ति स्थल नहीं छोड़ेंगे। किसी आपात स्थिति में जिला के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क अवश्य करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर