


रामगढ़, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ एसपी अजय कुमार मंगलवार को गोला थाना पहुंचे। यहां उन्होंने निरीक्षण कर थाना प्रभारी को लंबित मामलों का निष्पादन तत्काल करने का निर्देश दिया। थाना में निरीक्षण के क्रम में कीट परेड, थाना भवन, शौचालय, बाउंड्री, संतरी पोस्ट, सरकारी संपत्ति, स्वीकृत बल, विस्फोटक अधिनियम एवं गोली बारूद भंडार, उत्पाद शुल्क और अफीम अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मामलों की जांच की। इसके अलावा कारखाने, दुकानों की सूची, लंबित कांडों के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने मुख्य बाजार, मेला सूची, ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं प्रखंड समिति की सूची की भी जांच की। एसपी ने अपराध निर्देशिका भाग 2, भाग 3, इंडेक्स, अल्फाबेटिकल इंडेक्स, खतिया भाग 2, मालखाना पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, हाजत पंजी की भी जानकारी ली। पुलिस पदाधिकारी के बीच किए गए कार्य बंटवारे तथा उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किया जा रहा है इसकी भी समीक्षा की गई।
साथ ही थाने में लंबित विशेष एवं अति विशेष कांडों की समीक्षा अनुसंधानकर्ता के समक्ष की गई। वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक के कई कांड लंबित पाए गए। उन्होंने अनुसंधानकर्ता को कांड के निष्पादन के संबंध में निर्देश दिए तथा अभिलंब कार्रवाई करने को कहा। थाना प्रभारी को गोला क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, लगातार वाहन चेकिंग करने, डीटीओ कार्यालय से संबंध में स्थापित कर साइन बोर्ड लगाने की बात भी उन्होंने कही।
गोला को आपराधिक गिरोह से मुक्त करने के लिए भी एक अलग माहौल बनाने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि अपराध कर्मियों की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें ताकि आम नागरिकों का भरोसा पुलिस पर बढ़े। यहां तक कि जिन स्थानों पर विकास का कार्य चल रहा है वहां पेट्रोलिंग लगातार करने, विधि व्यवस्था बनाए रखने की बात भी उन्होंने कहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
