HimachalPradesh

पोस्ट कोड-939 के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों को 5 अप्रैल को आयोग के कार्यालय पहुंचने के निर्देश

शिमला, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने उन सभी 148 उम्मीदवारों को 5 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10 बजे आयोग के हमीरपुर स्थित कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए हैं जिनकी नियुक्ति पोस्ट कोड-939 के अंतर्गत एचपीएसईबीएल को अनुशंसित की गई है।

आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इन उम्मीदवारों को आयोग के कार्यालय इसलिए आने के निर्देश दिए गए हैं ताकि संबंधित विभागों, बोर्डांे और निगमाें को आगे की संस्तुति के लिए अपने विकल्प का प्रयोग कर सकें। अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि को अपना विकल्प चुनने में विफल रहता है तो यह माना जाएगा कि वह पोस्ट कोड-939 के अंतर्गत उक्त पद को स्वीकार करने का इच्छुक नहीं है। उसके बाद अपेक्षित बोर्डां अथवा निगमों को उनके नाम की सिफारिश नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीवारों का विवरण आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है तथा सभी उम्मीदवारों को उनके ई-मेल के साथ-साथ मोबाइल नम्बर के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top