
देहरादून, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज मौसम परिवर्तन की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
वहीं, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना के साथ-साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के जिलाधिकरियों को पत्र जारी कर सावधान व सर्तक मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारियों को किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने, आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहने, समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहने, समस्त चौकी व थानों को आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में अधिकारियों को फोन ऑफ न करने को कहा गया है।
—-
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
