RAJASTHAN

गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता के अनुसार सुपोषण न्यूट्री किट देने के निर्देश

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में बैठक

जयपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता और महिला एवं बाल विकास शासन सचिव

महेन्द्र सोनी की उपस्थिति में मंगलवार को सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के अनुसार गर्भवती महिलाओं को पांचवें महीने से न्यूट्री किट उपलब्ध करवाने के लिए सुपोषण न्यूट्री किट योजना को साकार रूप देने के लिए अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

दीया कुमारी ने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भावस्था के दौरान पौष्टिकता का संवर्धन करने वाले भोज्य पदार्थों को सुपोषण न्यूट्री किट में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता से गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पोषण युक्त खान-पान किट उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाडी केंद्रों पर तीन से छह साल तक के बच्चों के लिए सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर अब एक अप्रैल 2025 से पांच दिन दूध उपलब्ध करवाना शुरू करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर, वित्तीय सलाहकार पदमचंद, अतिरिक्त निदेशक अनुपमा टेलर, उपनिदेशक डॉ. मंजू यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top