Uttrakhand

पेंशनरों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश

नैनीताल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के मुख्य कोषाधिकारी ने पेंशनरों से अपना जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने की अपील की है। पेंशनर एंड्रॉयड मोबाइल ऐप, जनसुविधा केंद्र (सीएससी), बायोमैट्रिक उपकरण अथवा पोस्टमैन की डोर स्टेप सेवा के माध्यम से प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड कर, पीपीओ या जीआरडी नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या और कोषागार का नाम दर्ज कर डिजिटल प्रमाण पत्र जमा करना होगा। सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को ऐप में चेहरा स्कैन कर बिना चश्मे के फोटो सबमिट करना होगा।

मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशनर डाक विभाग की डाक सेवा से भी डिजिटल प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए पोस्टइंफो ऐप के माध्यम से सेवा रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी। उन्होंने पेंशनरों को आगाह किया कि वे पेंशन से संबंधित कोई भी जानकारी फोन या व्हाट्सएप पर साझा न करें, क्योंकि कोषागार द्वारा ऐसी कोई सूचना फोन पर नहीं मांगी जाती है। अधिक जानकारी के लिए पेंशनर अपने नजदीकी कोषागार से संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top