
बलरामपुर/सूरजपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सूरजपुर जिले के पुलिस लाइन में शुक्रवार को वीकली पुलिस परेड का आयोजन किया गया। जेनरल परेड में पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए अभ्यास कराया गया। अच्छी यूनिफॉर्म वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया, वहीं खराब टर्न आउट वाले जवानों को सजा दी गई। इस दौरान डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने परेड की सलामी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुशासन और सतर्कता ही एक जिम्मेदार पुलिस बल की पहचान है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी पहनने के निर्देश दिए। डीआईजी व एसएसपी ने पुलिस बल को जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया। जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने राहगीरों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में प्याऊ घर खोले जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
