मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) के उम्मीदवार हाफिज मोहम्मद वारिस के काफिले में शामिल वाहनों से बुधवार को दोपहर झंडे उतरवा दिए गए। उन्हें आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी। इसको लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र ने कहा कि किसी भी दल का उम्मीदवार हो या निर्दलीय उम्मदीवार हो सभी को चुनाव आचार संहिता पालन करना होगा।
कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में एआईएमआईएम के उम्मीदवार हाफिज मोहम्मद वारिस बुधवार को अपराह्न लगभग 2 बजे मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे से सटे ग्राम भीकनपुर कुलवाड़ा में प्रचार करने के लिए रुके थे। उनके साथ में कई वाहन भी थे। इनमें से कई वाहनों उनकी पार्टी के झंडे लगे थे। इसी बीच फ्लाइंग स्क्वॉड दल भी मौके पर आ गया। वाहनों पर लगे झंडों की अनुमति के कागज मांगे लेकिन कुछ वाहनों की अनुमति नहीं थी। स्क्वॉड ने बिना अनुमति वाले वाहनों पर लगे राजनैतिक पार्टी के झंडों को उतरवा दिया। साथ में हिदायत दी कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन में अनुमति लेकर ही वाहनों में राजनैतिक झंडा, पोस्टर और स्टीकर लगाए जाएं, वरना नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल