सीएम का जवाब, शहर और गांव में हर जगह करवाई जाएगी फाॅगिंग
चंडीगढ़, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में डेंगू का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया है। हरियाणा विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर डेंगू के बढ़ते मामलों पर चर्चा हुई। सरकार की ओर से सूबे की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जवाब दिया।
स्वास्थ्य मंत्री के जवाब पर थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा से सवाल उठाते हुए कहा कि डेंगू रोगियों का आंकड़ा छिपाया जा रहा है, सरकार को आंकड़ों को छिपाने की बजाय लोगों की जान बचाने के लिए व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए। इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जवाब दिया कि सरकार की ओर से कोई आंकड़ा नहीं छिपाया गया है। हर शहर और गांवों में फाॅगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायतों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि हर जगह फाॅगिंग कराई जाए, वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद व पालिकाओं द्वारा फाॅगिंग कराई जा रही है।
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने बजट अनुपूरक अनुमानों पर चर्चा के दौरान सवाल उठाए। प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा अच्छी होनी चाहिए। पुलिस तंत्र मजबूत होना चाहिए, ताकि अपराधियों में पुलिस का डर हो। मगर हैरानी की बात है कि कुरुक्षेत्र के सेक्टर-5 में 9 कमरों में स्कूल चल रहा है, जिसमें 22 सेक्शन है और उसी जगह पलिस चौकी चल रही है।
अरोड़ा ने आयुष विश्वविद्यालय के धीमे निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2015 में इसकी घोषणा हुई थी, लेकिन अभी तक 10 साल में विश्वविद्यालय की चारदीवारी भी नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कुरुक्षेत्र नगर परिषद में बढ़ रहे भ्रष्टाचार सवाल उठाते हुए कहा कि नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है, सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। यही नहीं कुरुक्षेत्र में जो सड़कें बनाई जा रही हैं, उनका लेवल काॅलोनियों से ऊंचा किया जा रहा है, जिससे जलभराव की समस्या पैदा हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा