Maharashtra

ईवीएम का रोना रोने के बजाय विपक्ष सकारात्मक काम करें : उपमुख्यमंत्री शिंदे

ईवीएम का रोना रोने की बजाय विपक्ष सकारात्मक काम करें : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

मुंबई, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को मुंबई में कहा कि विपक्ष को ईवीएम का रोना रोने के बजाय सकारात्मक काम करना चाहिए। एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए ईवीएम को निशाना बना रहा है।

एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा में एनडीए और महाविकास अघाड़ी के बीच कुछ प्रतिशत का ही अंतर था, फिर भी महाविकास आघाड़ी को सर्वाधिक 31 सीटें और एनडीए को केवल 17 सीटें मिलीं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटों पर और शिवसेना ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हर विधानसभा क्षेत्र का अलग-अलग गणित है। चुनाव हार जाने के कारण अलग-अलग रहते हैं। लोकसभा चुनाव में हमारी सीटें कम आईं तो हमने उसकी समीक्षा की और जनहित के काम किए। महाराष्ट्र की लाडली बहनों ने हमें मतदान किया। सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया और हर वर्ग ने सरकार के पक्ष में मतदान किया। विपक्ष अब अपनी पराजय का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहा है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय भी इस मामले में विपक्ष की याचिका खारिज कर चुका है। एकनाथ शिंदे ने विपक्ष से अपील की कि वह अब ईवीएम को दोष देना बंद करें।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top