Jharkhand

दाे मिनट के रील से वोटर को करें प्रेरित, प्रशासन से मिलेगा सम्मान

डीसी चंदन कुमार

रामगढ़, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता बेहद जरूरी है, तभी मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। लोकसभा चुनाव में मतदान का बेहतर प्रतिशत हासिल करने के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन के अधिकारी विधानसभा चुनाव में भी काफी उत्साहित हैं। इसी उद्देश्य से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और मतदाताओं से अपील की गई है कि वे 2 मिनट के रील से वोटर को प्रेरित करें। बेहतर रील बनाने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

शनिवार को डीसी चंदन कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर के शाम 5:00 बजे तक रामगढ़ जिले के कोई भी मतदाता रील प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता संबंधी 2 मिनट की रील बनानी है। प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता रील को संबंधित सोशल मीडिया आईडी एवं नाम के साथ [email protected] पर मेल करनी है। वहीं 24 अक्टूबर को बेहतर रील बनाने वाले टॉप तीन प्रतिभागियों का चयन कर मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top