Assam

दक्षिण कोरिया के नदी उद्यान से गुवाहाटी रिवरफ्रंट के लिए प्रेरणा

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा कोरिया भ्रमण से संबंधित साझा की गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दक्षिण कोरिया में एडवांटेज असम 2.0 रोड शो के दौरान बानपो हानगांग नदी उद्यान का दौरा करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि इस नदी के किनारे स्थित एक सुव्यवस्थित द्वीप है, जिसे सियोल के निवासियों के मनोरंजन के लिए विकसित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुवाहाटी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट इसी दृष्टिकोण के तहत निर्माणाधीन है और इसे जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top