Uttar Pradesh

मामूली विवाद के बाद दरोगा के बेटे ने पड़ोसी पर चलाई गोली, मुकदमा दर्ज

गोली की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कानपुर के चकेरी इलाके में एक दरोगा के बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसी पर फायर झोंक दिया। गनीमत ये रही कि उसके द्वारा चलाई गई गोली का निशाना चूक गया, जिस वजह से पड़ोसी की जान बच गई। वहीं दरोगा के बेटे ने धमकी देते हुए कहा कि वह किसी को नहीं छोड़ेगा। आरोप है कि उसने पड़ोसी को फोन कर एक-एक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस घटना से घबरा पड़ोसी ने चकेरी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

चकेरी थाना क्षेत्र के देहली सुजानपुर में रहने वाले बीनू सिंह के बेटे रघुवंश उर्फ कृष्णा बीते 2 दिसम्बर को घर के बाहर खड़ी अपनी गाड़ी की साफ सफाई कर रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले दरोगा रामचंद्र उमराव का बेटा जनमेजय उर्फ जय अपने साथियों के साथ नशे की हालत में पहुंचा। इसी दौरान उन दोनों में कुछ कहा सुनी हो गई, इसके बाद गुस्साए जय ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर इलाके के लोग एकत्रित हो गए इसी दौरान आरोपी जय धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

आरोप के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति इलाकाई लोगों के साथ आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचा लेकिन वहां पहुंचने पर आरोपी की मां ने सभी को धमकी देते हुए भगा दिया। इस घटना के बाद से पीड़ित और इलाके लोग भी काफी डर गए। इसलिए वह अपने घर वापस लौट गए सुबह यानी 3 दिसम्बर को जब पीड़ित के पिता आरोपी के घर के बाहर से गुजर रहे थे तभी आरोपी की मां ने उन्हें रोक कर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा ही बेटा मेरे घर मोहल्ले के लोगों को लाकर झगड़ा कर रहा था। इतना सुनते ही घर में मौजूद आरोपी जय घर से लाइसेंसी बंदूक लाया और पीड़ित कृष्णा के पिता बीनू सिंह पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि उसका निशाना चूक गया और वह बच गये। इसके बाद पीड़ित आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना पहुंचा, पर उनको टहला दिया गया। पीड़ित ने आलाधिकारियों से शिकायत की तब जाकर गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर आरोपित जनमेजय उर्फ जय, उसकी माँ और कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top