RAJASTHAN

बीएसएफ के महानिरीक्षक ने किया श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा

बीएसएफ के महानिरीक्षक एम.एल.गर्ग ने किया श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा

श्रीगंगानगर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीएसएफ के राजस्थान सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक एमएल गर्ग श्रीगंगानगर से लगी भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के दो दिवसीय पर रहे। दौरे के प्रथम दिन महानिरीक्षक राजस्थान सीमांत ने श्रीकरणपुर इलाके में नग्गी युध्द स्मारक पर शहीद वीरों को श्रध्दांजलि अर्पित की। इसके बाद श्रीगंगानगर के सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वहां तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए एवं सीमा चौकी हिन्दुमल कोट में रात्रि डोमिनेशन का भी निरीक्षण किया।

महानिरीक्षक ने ड्रग्स तस्करी की रोकथाम के लिए सीमा सुरक्षा बल के सभी कार्मिकों के अथक प्रयासों की सराहना की तथा साथ ही निर्देश दिये कि राज्य पुलिस तथा अन्य एजेंसियों के साथ और अधिक समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित करते हुये काम करें ताकि तस्करों का नेटवर्क पूर्ण रूप से ध्वस्त किया जा सके।

महानिरीक्षक ने आज सेक्टर श्रीगंगानगर मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा आपरेशनल गतिविधियों पर जानकारी ली एवं जवानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा निराकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर महानिरीक्षक के अलावा एस. शिवा मूर्ती, उप महानिरीक्षक, सत्येन्द्र गिरी, उप महानिरीक्षक, विदुर भारद्वाज, उप महानिरीक्षक, भवानी सिंह कमाण्डेंट के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी / सुनीत निगम

Most Popular

To Top