Uttar Pradesh

धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण : अपर जिलाधिकारी ने दिए स्वच्छता और सुरक्षा के निर्देश

धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल।

मीरजापुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को तहसील सदर और मण्डी समिति में स्थित विभिन्न धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को धान खरीद और भुगतान की प्रगति की समीक्षा की और केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण में खाद्य विभाग और मण्डी समिति के विभिन्न केंद्रों पर प्रभारी अधिकारी उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कुल खरीद, प्रेषण, और किसानों को किए गए भुगतान के आंकड़े जांचे। उन्होंने कहा कि बारिश के मद्देनजर केंद्रों पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि क्रय किया गया धान भीगने से बच सके।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि धान के प्रेषण में तेजी लाई जाए और सभी किसानों को समय पर भुगतान किया जाए। निरीक्षण में पाया गया कि केंद्रों पर हजारों क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। किसानों का भुगतान तेजी से करने पर जोर दिया गया। मण्डी परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली, जिसके लिए मण्डी समिति के सचिव को तत्काल सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बारिश के चलते सभी केंद्र प्रभारियों को धान को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top