Uttrakhand

हल्द्वानी में पेयजल और सीवर परियोजनाओं का निरीक्षण, गुणवत्ता पर जोर

जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों को देखने पहुंचे आयुक्त दीपक रावत

हल्द्वानी, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी शहर में एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा चल रही पेयजल और सीवर लाइन परियोजनाओं का आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।रावत ने कहा कि पेयजल और सीवर लाइनों के लिए जो सड़कें खोदी गई हैं, उन्हें दोबारा से गुणवत्ता के साथ बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शनिबाजार, नीलियम कालोनी, भगवानपुर और पनचक्की क्षेत्रों में परियोजनाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान रावत ने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाइन की टेस्टिंग बाकी है, वहां शीघ्र परीक्षण कराकर सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भगवानपुर में पेयजल लाइन में लूप टेस्टिंग का निरीक्षण किया और लाइन के मानकों के अनुसार डाले जाने पर संतोष व्यक्त किया। आयुक्त ने कहा कि एडीबी द्वारा सीवर और पेयजल लाइनों की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई है। उन्होंने नीलियम कालोनी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top