छतरपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने निरीक्षण के क्रम में एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित खजुराहो एवं राजनगर की जलावर्धन योजना के जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया जो संचालित है। योजना अंतर्गत कुटनी बांध पर बने 15 एमएलडी का इंटेक वैल के माध्यम से 2:़5 कि्मी की रॉ वाटर राइजिंग मेन के द्वारा जल शोधन संयंत्र तक पानी लाया जा रहा है। जल शोधन संयंत्र की क्षमता 10 एमएलडी है।
कलेक्टर द्वारा जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों का भी निरीक्षण किया गया। इसके जल शोधन संयंत्र में स्थापित प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए जल की गुणवत्ता की जांच समक्ष में कराई की गई। इस दौरान परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया की योजनान्तर्गत खजुराहो में 4100 एवं राजनगर में 2000 नल कनेक्शन हो चुके है और अभी दोनों जगह 4 हजार घरों में पानी पहुंच रहा है। कलेक्टर ने शेष घरों में जल्द पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एक भी ग्राम और घर न छूटे। उन्होंने बनाई गई ओएचटी की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र शेष ओएचटी का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अगले 10 दिन में अन्य 2 एमबीआर का काम भी शुरू करने के निर्देश दिए।
।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर