Madhya Pradesh

मुरैना: ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बसों का किया गया निरीक्षण

बस का निरीक्षण करतीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

– दर्जनभर स्कूली बसों पर किया चालान

मुरैना, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार द्वारा गुरुवार को स्कूल वाहनों की जांच की गई। जिसमें दिमनी, अंबाह, पोरसा में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 12 स्कूल बसों पर चालान कर 63 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया एवं एक बस बिना परमिट के पाई गई,उसे महुआ थाने जब्त कराया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार ने समस्त वाहन संचालको एंव स्कूल संचालकों को सूचित किया हैं कि वाहन के नियमानुसार बैध दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये तो चैकिंग के दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि वाहन का बैध परमिट होना चाहियें, वाहन का बैध फिटनेस होना चाहिये, वाहन का वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र होना चाहियें। चालक/परिचालक का व्यवसायिक लायसेंस बैध होना चाहियें। वाहन का वैध बीमा होना चाहियें, वाहन मे रिफ्लेक्टर टेप, व्हीएलटीडी डिवाईस, जीपीएस, कैमरा, स्पीड गर्वनर डिवाईसलगा एवं चालू हालात में होना चाहियें। इस अवसर पर परिवहन आरक्षक जितेन्द्र तोमर भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top