जौनपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को नमामि गंगे के द्वारा कराये जा रहे सद्भावना पुल से होते हुऐ हनुमान घाट और बजरंग घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कियाा। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।उन्हाेंने निर्देश दिया कि सद्भावना पुल से हनुमान घाट तक मोटे पत्थर की सड़क और नाली बनाया जाए। घाट के किनारे हरे पौधे लगाए जाएं। इसके साथ ही हनुमान घाट पर जमीन चिन्हित कर चेंजिंग रूम, शौचालय बनवाए।
मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि घाट पर अतिक्रमण हटाया जाए और पार्किंग की व्यवस्था की जाए। सद्भावना से शास्त्री ब्रिज तक दोनों तरफ के घाट बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। घाटों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद को स्वच्छ रखने में सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, इसलिए कूड़े को उचित स्थान पर रखें और जनपद को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा