
भोपाल, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रभारी कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सभी एसडीएम एवं जिला खाद्य नियंत्रक को निर्देशित किया कि प्रदेश सहित जिले में 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी प्रारंभ हो गई है। इसके लिए जिले में बनाए गए सभी गेहूं खरीदी केन्द्रों पर पीने के लिए पानी, छाया के लिए टेंट एवं शौचालय की व्यवस्था के साथ आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके साथ ही केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें न बनें, इसके साथ ही किसान भाईयों की समय पर गेहूं की तुलाई हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। किसी भी स्थान पर लॉ इन आर्डर की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सभी एसडीएम अपने – अपने क्षेत्र के गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें।
प्रभारी कलेक्टर जैन ने यह निर्देश सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा (टीएल) बैठक में दिए। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को उच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी लंबित शिकायतों की स्वयं मॉनीटरिंग कर शिकायतों का निराकरण कराए। कोई भी शिकायत बिना किसी कारण के फोर्स क्लोज न की जाए एवं पुअर डिस्पोजल शिकायतों को पुन: निराकृत किया जाए। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सभी विभागों को सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में प्रदेश के टॉप 10 जिलों में शामिल रहने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। बैठक में एडीएम भूपेंद्र गोयल, अंकुर मेश्राम, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, एसडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
