जम्मू, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने घगवाल थाने का दौरा किया, जहां उन्होंने थाने में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस गौशाला का निर्माण थानेदार सिकंदर चौहान की देखरेख में किया गया है। मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।
बताते चलें कि थानेदार सिकंदर चौहान ने थाने के परिसर में गौशाला का निर्माण कर गोसेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की है। गौशाला में गौमाताओं के रहने और उनके पोषण की उत्तम व्यवस्था की गई है। स्थानीय समुदाय के सहयोग से गौशाला में चारा, पानी, और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। बीमार, लाचार और वृद्ध गायों के लिए विशेष देखभाल और चिकित्सा प्रबंध किए गए हैं।
गौशाला में प्रतिदिन दो बार स्थानीय पशु-चिकित्सकों द्वारा गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। यह सुनिश्चित किया जाता है कि गौमाताओं को नियमित पोषण और चिकित्सा सुविधाएं मिलें। मूवमेंट कल्कि के बोर्ड मेंबर, कोर कमेटी सदस्य, और संस्थापक दीपक सिंह तथा महाराज ठाकुर अर्जुन जी ने इस दौरे में हिस्सा लिया। उन्होंने थानेदार सिकंदर चौहान द्वारा किए गए इस अद्वितीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा सिकंदर चौहान जैसे सेवा भावी अधिकारी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने न केवल अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है, बल्कि धर्म और समाज की सेवा का भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा