Jammu & Kashmir

कोट कैक गांव के लोगों को परेशान कर रहे कीड़े

जम्मू, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भलवाल ब्लॉक के कोट कैंक गसंव में अजीबो गरीब के कीड़ों ने पूरे गांव के लोगों की मुष्किलें बढ़ दी है। कीड़ों की इतनी तादाद देखकर हर कोई हैरान है। हैरानी की बात यह है कि जितने कीड़े मर रहे हैं उससे भी दो गुना कीड़े पैदा हो जा रहे हैं। यह कीडें लोगों के घर के हर कोने में बसेरा करते जा रहे हैं। कपड़ों से लेकर बिस्तर तक में कीड़े पनप रहे हैं। इसे लेकर गांव की महिलांए बेहद परेषान हैं। उनका कहना है कि टोकरी भर भर के कीड़े बाहर फैंक रहे हैं। जब घर आते हैं तो उतने कीड़े फिर जमा हो जाते हैं। हम उपराज्यपाल प्रषासन से मांग करते हैं कि जहां पर अधिकारियों की एक टीम भेजी जाए ताकि वो देखे कि यह कीड़े कहां से आए हैं और इसका कोई समाधान निकाला जाए। उन्होनें कहा कि कीड़ों से इतनी बदबू आती है कि हम बिमार हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top