Haryana

गुरुग्राम: बीडब्ल्यूजी के लिए एंपैनल एजेंसियों की कार्यप्रणाली की जांच हुई शुरू

फोटो नंबर-06: गुरुग्राम में बल्क वेस्ट जनरेटर्स की जांच करते नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह।

-नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त ने जेनपैक्ट बिल्डिंग का किया दौरा

गुरुग्राम, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटरों को कचरा प्रबंधन के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए एंपैनल की गई एजेंसियों की कार्यप्रणाली की जांच शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह सेक्टर-69 स्थित जेनपेक्ट बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

वहां पर कचरा प्रबंधन का कार्य नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एंपैनल एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। डा. सिंह ने यहां अचानक पहुंचकर कंपोस्ट प्लांट, गार्बेज रूम तथा ई-वेस्ट रूम की जांच की। जांच के दौरान कार्य काफी हद तक सही पाया गया, लेकिन अतिरिक्त आयुक्त ने इसे और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत निगम क्षेत्र में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने कचरे का प्रबंधन स्वयं के स्तर पर अपने परिसर के अंदर ही करना अनिवार्य है। नगर निगम द्वारा बीडब्ल्यूजी कचरा प्रबंधन के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए 14 एजेंसियों को एंपैनल किया हुआ है। ये एजेंसियां बल्क वेस्ट जनरेटर्स के यहां कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करवा रही हैं। एजेंसियों की कार्यप्रणाली की जांच शुरू कर दी गई है तथा अधिकारी औचक निरीक्षण करके निरीक्षण करेंगे। जिन एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाएगा, उन्हें डि-एंपैनल करने की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top