जयपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने बिना नीट उत्तीर्ण किए एवं बिना काउंसलिंग बोर्ड के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश दिए जाने के प्रकरण में जांच कमेटी का गठन किया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने यह प्रकरण सामने आने पर जांच करवाने के निर्देश दिए थे। चिकित्सा मंत्री के निर्देशों पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी के सदस्य अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन मुकेश मीणा एवं अतिरिक्त निदेशक अकादमिक राजमेस डॉ. ममता चौधरी प्रकरण में विस्तृत जांच कर सात दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित